IPL 2020, MI vs DC Final: आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खिताबी मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.4 ओवरों 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।
दिल्ली की खराब शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पहली ही बॉल पर मार्कस स्टोइनिस के रूप में शुरुआती झटका लगा। स्टोइनिस 'गोल्डन डक' का शिकार हुए। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे (2) को भी पवेलियन भेज दिया। आलम ये रहा कि दिल्ली अपने तीन विकेट 22 रन पर गंवा चुकी थी।
ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर के दम दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 156 रन
इसके बाद ऋषभ पंत ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर दिल्ली को संभाल लिया। पंत ने इस सीजन अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 38 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। उनके अलावा अय्यर ने 50 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3, जबकि कुल्टर नाइल ने 2 और जयंत यादव ने 1 विकेट झटका।
मुंबई की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 45 रन जोड़े। क्विंटन 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ भी दूसरे विकेट के लिए इतने ही रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव के साथ वह रन चुराने की कोशिश में गलतफहमी के शिकार हो गए, लेकिन यादव (19) ने अपने विकेट का बलिदान दे दिया।
रोहित शर्मा का अर्धशतक, मुंबई ने जीता 5वां खिताब
यहां से रोहित शर्मा ने एक बार फिर तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 47 रन की मजबूत साझेदारी कर मुंबई को जीत की दहलीज पर ला दिया। रोहित 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे और यहां से बचा हुआ काम ईशान किशन (नाबाद 33) ने पूरा कर दिया। दिल्ली की तरफ से एनरिच नॉर्त्जे ने 2, जबकि कगिसो रबाडा-मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट झटके।
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, प्रवीण दुबे, एनरिच नॉर्त्जे।
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जयंत यादव, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।