टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इन दिनों आईपीएल के जरिए वापसी की कोशिशों में जुटे हैं। धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 का आयोजन 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है, पहले इसे 29 मार्च को खेला जाना था।
इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आगामी सीजन में दमदार प्रदर्शन के लिए प्रैक्टिस में जुटे एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह तूफानी बैटिंग करते नजर आ रहे हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रैक्टिस सेशन में धोनी ने जड़ा तूफानी शतक!
स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक प्रैक्टिस मैच खेलते हुए धोनी ने आतिशी शतकीय पारी खेली। धोनी की इस पारी का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।
हालांकि इससे इस मैच का स्कोरकार्ड नहीं दिख रहा है, लेकिन इस रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने इस प्रैक्टिस मैच में 91 गेंदों में 123 रन की तूफानी पारी खेली।
अगर धोनी इसी तरह का प्रदर्शन आईपीएल में भी करते हैं तो न केवल चेन्नई का फायदा होगा बल्कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में धोनी की वापसी की राह आसान हो जाएगी।