IPL 2020, KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में 26 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 8वां मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 18 ओवर में महज 3 विकेट गंवाकर जीत के साथ इस सीजन में अपना खाता खोल लिया।
मनीष पांडे ने जड़ा अर्धशतक
हैदराबाद को 24 रन पर सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने मोर्चा थामा, लेकिन कप्तान वॉर्नर 30 गेंदों में 36 रन से ज्यादा नहीं बना सके।
इसके बाद मनीष पांडे-ऋद्धिमान साहा के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया। मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा। मनीष पांडे 38 गेंदों में 51 आउट हुए, जबकि साहा ने 30 रन जुटाए। विपक्षी टीम की ओर से पैट कमिंस, कुलदीप यादव और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता हाथ लगी।
केकेआर की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को सुनील नरेन (0) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद नितीश राणा (26) और कप्तान दिनेश कार्तिक भी चलते बने। आलम ये रहा कि केकेआर ने अपने 3 विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे।
यहां से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इयोन मोर्गन के साथ अटूट साझेदारी की। शुभमन गिल ने 62 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70, जबकि इयोन मोर्गन ने 29 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से 42 रन बनाकर टीम को 12 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद, टी नटराजन और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।
दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, शिवम मावी।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।