IPL 2020, CSK vs SRH, Playing XI: चेन्नई के खेमे में ड्वेन ब्रावो की वापसी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लंबे आराम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन का 14वां मैच खेलने उतरी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 2, 2020 19:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-हैदराबाद के बीच खेला जा रहा आईपीएल 2020 का 14वां मैच।हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।चेन्नई की टीम में ड्वेन ब्रावो की वापसी।

IPL 2020, CSK vs SRH, Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 14वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

हैदराबाद को सिक्के की उछाल का मिल सकता है फायदा

यहां इस सीजन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है। ऐसे में हैदराबाद के लिए टॉस जीतना फायदेमंद हो सकता है। खुद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा कि वह बल्लेबाजी ही करना चाहते थे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने किए 3 बदलाव

सनराइजर्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं चेन्नई ने मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़ और जोश हेजलवुड की जगह शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायुडू को उतारा है।

आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी

लंबे आराम के बाद चेन्नई इस लीग में हैदराबाद के खिलाफ उतर रही है। दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें चेन्नई ने 9, जबकि हैदराबाद ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है।

यहां देखें टॉस

बल्लेबाजों की नाकामी के कारण पिछले मैचों में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाला चेन्नई सुपरकिंग्स अंबाती रायुडु और ड्वेन ब्रावो के फिट होने से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अधिक मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगा। चेन्नई की आईपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियन्स पर जीत के नायक रहे रायुडु मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है...

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या