IPL 2020, CSK vs MI, Playing XI: किरोन पोलार्ड को सौंपी गई मुंबई की कप्तानी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 23, 2020 7:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-मुंबई के बीच सीजन का 41वां मैच।मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।किरोन पोलार्ड संभाल रहे मुंबई की कमान।

IPL 2020, CSK vs MI: आईपीएल 2020 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।  रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर किरोन पोलार्ड को कप्तानी सौंपी गई है।

चेन्नई ने किए 3 बदलाव

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के स्थान पर सौरव तिवारी को उतारा है, जबकि सीएसके ने केदार जाधव, शेन वॉट्सन और पीयूष चावला के बदले एन जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़ और इमरान ताहिर को मौका दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में अभियान बद से बदतर होता जा रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिये शायद खेल खत्म हो चुका है लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वह 14 अंक हासिल कर सकती है, जिससे उन्हें अगर-मगर से प्ले आफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है।

यहां देखें टॉस-

मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि उनकी उम्रदराज खिलाड़ियों से भरी टीम पिछले दो सत्र में अच्छा करने के बाद अब चमक खोती जा रही है जिसने 2018 में खिताब जीता और फिर अगले साल फाइनल में प्रवेश किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्स: सैम कर्रन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक जहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसएमएस धोनीरोहित शर्माकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या