IPL 2020, CSK vs KXIP: सीजन का लास्ट मैच खेल रही चेन्नई, धोनी ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 1, 2020 15:44 IST

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-पंजाब के बीच सीजन का 53वां मैच।आईपीएल से संन्यास को लेकर धोनी से पूछा गया सवाल।माही बोले- चेन्नई के लिए ये मेरा आखिरी मैच नहीं।

IPL 2020, CSK vs KXIP: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 53वें मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने किए तीन बदलाव

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई ने अपनी टीम मे तीन बदलाव करते हुए फाफ डु प्लेसिस, इमारन ताहिर और शारदुल ठाकुर को अंतिम 11 में शामिल किया जबकि पंजाब की टीम में जिमी नीशाम और मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है।

ये मेरा आखिरी मैच नहीं: धोनी

टॉस के दौरान जब डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा गया कि क्या वह आईपीएल में चेन्नई की ओर से आखिरी मैच खेल रहे हैं? तो माही ने कहा, 'निश्चित रूप से ऐसा नहीं है।'

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी अब तक 203 आईपीएल मैचों में 69 बार नाबाद रहते हुए 4632 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक जड़े हैं। माही ने इस लीग में 216 छक्के और 313 चौके जड़े हैं, जबकि विकेट के पीछे वह 112 कैच और 39 स्टंपिंग कर चुके हैं।

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अब तक 4632 रन बना चुके हैं।

प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार पंजाब

अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब को शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर हालत में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी जबकि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिये यह प्रतिष्ठा का ही मुकाबला है।

राजस्थान रॉयल्स से सात विकेट से हराने के बाद पंजाब की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। केएल राहुल की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ की संभावना प्रबल की थी। इस हार के बाद अब पंजाब का भविष्य उसके हाथ में नहीं रह गया है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स इलेवन पंजाबएमएस धोनीIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या