IPL 2020, CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 44 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ चेन्नई को अपना दूसरा मैच हारना पड़ा है। टीम ने मुंबई के खिलाफ उद्घाटन मैच में जीत हासिल की थी, जिसके बाद उसे राजस्थान ने 16 रनों से हरा दिया था।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी।
पृथ्वी शॉ की विस्फोटक पारी, महज 35 गेंदों में ठोका अर्धशतक
दिल्ली की शुरुआत शानदार रही। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। पृथ्वी शॉ ने महज 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। धवन (35 रन) मैच के 10.4 ओवर में पीयूष चावला का शिकार बने, तब तक टीम ने 94 रन बना लिए थे। वहीं पृथ्वी शॉ ने 43 बॉल में 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाए।
चेन्नई को 176 रन का टारगेट
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। अय्यर ने 22 गेंदों में 26 रन, जबकि पंत ने 25 बॉल में नाबाद 37 रन की पारी खेली, जिसके दम पर दिल्ली ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से पीयूष चावला ने 2, जबकि सैम कर्रन ने 1 विकेट झटका।
चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत काफी धीमी रही। सलामी बल्लेबाज शेन वाट्सन (14) और मुरली विजय (10) महज 34 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सिंगल चुराने की फिराक में ऋतुराज गायकवाड़ (5) भी रन आउट हो गए।
हालांकि केदार जाधव (26) के साथ फाफ डु प्लेसिस ने चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े, लेकिन इसके अलावा कोई भी साझेदारी नहीं पनप सकी। कप्तान धोनी छठे नंबर पर उतरे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
धोनी खेल सके सिर्फ 12 बॉल, दिल्ली ने 44 रनों से जीता मैच
कगीसो रबाडा ने मैच के आखिरी ओवर में माही को आउट किया। धोनी 12 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा (12) को आउट कर दिल्ली ने सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। कैपिटल्स की ओर से रबाडा ने 3, जबकि नॉर्तेज ने 2 शिकार किए। वहीं अक्षर पटेल को 1 विकेट हाथ लगा।
प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्त्जे, आवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम कर्रन, रवि जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, पीयूष चावला।