IPL 2020: धोनी की टीम पर भी कोरोना की मार, सीएसके की ट्रेनिंग निलंबित

Chennai Super Kings training: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स का ट्रेनिंग सेशन निलंबित कर दिया गया है, इसमें धोनी और रैना समेत कई खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

By भाषा | Published: March 14, 2020 11:29 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाला गयाचेन्नई सुपरकिंग्स के ट्रेनिंग सेशन में धोनी, हरभजन और रैना हुए शामिल

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीम का अभ्यास सत्र शनिवार से निलंबित रहेगा। तीन बार की आईपीएल चैम्पियन ने दो मार्च से एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू की थी जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और अम्बाती रायुडू ने अभ्यास शुरू कर दिया था।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ सचिव आर एस रामास्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कोविड-19 से उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले अभ्यास सत्र 14 मार्च से निलंबित रहेंगे।’’ 

इससे पहले बीसीसीआई ने शुक्रवार को एहतियाती कदम उठाते हुए आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया। 38 वर्षीय धोनी अभी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियो के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे और उन्हें देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में फैंस आ रहे थे। 

धोनी प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैंस के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे। उनके अलावा मुरली विजय, हरभजन सिंह, केदार जाधव, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा केएम आसिफ के अलावा स्थानीय खिलाड़ी आर साई और एन जगदीशन भी ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा रहे।

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2020बीसीसीआईएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या