IPL 2020: आईपीएल के भविष्य पर फैसला गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शनिवार को, BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी को बुलाया

IPL Governing Council: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल पर मंडरा रहे हे खतरे को देखते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को होगी बैठक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 13, 2020 10:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 के आयोजन पर गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगा फैसलाइसमें आईपीएल मैचों को खाली स्टेडियम में कराने पर भी किया जाएगा विचार

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस टी20 लीग के भविष्य पर फैसला करने के लिए 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। एएनएआई के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बैठक के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजी टीमों को बुलाया है।

इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखेते हुए बीसीसीआई को आईपीएल 2020 को टालने की सलाह दी, हालांकि उसने अंतिम फैसला आयोजकों पर छोड़ा है। 

सरकार ने अपनी एडवायजरी में ये भी कहा है कि अगर इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती भी हैं, तो उन्हें बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में आयोजित किया जाना चाहिए।

ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई आईपीएल 2020 को रद्द होने से बचाने के लिए इसके मैचों को खाली स्टेडियम में आयोजित करा सकता है। मैचों के इस तरह आयोजन पर फ्रेंचाइजी को कोई आपत्ति नहीं है और उनका कहना है कि आईपीएल के इस सीजन के रद्द होने से बेहतर इसका बिना दर्शकों के बंद दरवाजे के पीछे खेला जाना है।   

इस बीच हाल ही में सरकार ने कोरोना के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा पर रोक लगा दी है। सरकार द्वारा लगाए गए एस वीजा बैन से करीब 60 विदेशी खिलाड़ियों के 15 अप्रैल तक आईपीएल में भाग लेने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। 

टॅग्स :आईपीएल 2020बीसीसीआईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या