कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस टी20 लीग के भविष्य पर फैसला करने के लिए 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है। एएनएआई के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बैठक के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजी टीमों को बुलाया है।
इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखेते हुए बीसीसीआई को आईपीएल 2020 को टालने की सलाह दी, हालांकि उसने अंतिम फैसला आयोजकों पर छोड़ा है।
सरकार ने अपनी एडवायजरी में ये भी कहा है कि अगर इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती भी हैं, तो उन्हें बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में आयोजित किया जाना चाहिए।
इस बीच हाल ही में सरकार ने कोरोना के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा पर रोक लगा दी है। सरकार द्वारा लगाए गए एस वीजा बैन से करीब 60 विदेशी खिलाड़ियों के 15 अप्रैल तक आईपीएल में भाग लेने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।