आईपीएल 2020 के आयोजन की संभावनाओं पर चर्चा के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी के साथ मंगलवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए चर्चा करेगा।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी आईपीएल 2020 के लिए आगे की राह और प्रक्रिया पर चर्चा के लिए आगामी मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल करेंगी।'
आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक किया गया है स्थगित
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने 15 मार्च को एहतियाती कदम उठाते हुए आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया था।
बीसीसीआई ने साथ ही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा था।
सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई ऑफिस बंद कर दिया गया हैं, इसलिए वहां कोई भी मीटिंग नहीं की जा सकती है और न ही कोई मीटिंग होटल में हो सकती है इसलिए उन्होंने कॉन्फ्रेंस कॉल करने का फैसला किया।'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 223 तक पहुंच गई, जिनमें से 32 विदेशी हैं। अब तक इस वायरस से भारत में 23 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी से दुनिया भर में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
बीसीसीआई कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल के मैचों को खाली स्टेडियम में भी कराने पर विचार कर रहा है, हालांकि सरकार ने उसे इस टूर्नामेंट को नहीं करवाने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि अगर ये टूर्नामेंट 15 अप्रलै से नहीं शुरू हो पाया तो बीसीसीआई को इसे फिलहाल स्थगित करना पड़ेगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आईपीएल 2020 को जून-सितंबर के बीच की अवधि में भी आयोजित करवाए जाने की बात की गई है।