आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा। गुरुवार को कोलकाता में हुई 13वें सीजन की नीलामी में सभी आठों टीमों ने कुल 62 खिलाड़ियों को खरीदा।
इस बार की नीलामी में सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के 4, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दो-दो और दक्षिण अफ्रीका और भारत का एक-एक खिलाड़ी शामिल रहा।
सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ियों में 4 ऑस्ट्रेलियाई
इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस 15.50 करोड़ रुपये के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए, उन्हें कोलकाता ने खरीदा।
इस सीजन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्हें 10.75 करोड़ में पंजाब ने खरीदा।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस जिन्हें 10 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा।
पीयूष चावला रहे इस सीजन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
चौथे नंबर पर रहे मैदान में आर्मी स्टाइल सैल्यूट के लिए चर्चित विंडीज तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, जिन्हें 8.5 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।
ऑस्ट्रेलिया के नाथन कॉल्टर नाइल को 8 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा।
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायेर को 7.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
पीयूष चावला 6.75 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा, वह इस सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को 5.50 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा।
इस सीजन के नौवें सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन, जिन्हें कोलकाता ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 4.80 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
आईपीएल 2020 नीलामी: टॉप-10 सबसे महंगे बिके खिलाड़ी
1.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-15.50 करोड़ रुपये, कोलकाता2.ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 10.75 करोड़ रुपये, पंजाब3.क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका)-10 करोड़ रुपये, बैंगलोर4.शेल्डन कॉटरेल (वेस्टइंडीज)-8.50 करोड़ रुपये, पंजाब5.नाथन कॉल्टर नाइल (ऑस्ट्रेलिया)-8 करोड़ रुपये, मुंबई,6.शिमरोन हेटमायेर (वेस्टइंडीज)-7.75 करोड़ रुपये, दिल्ली7.पीयूष चावला (भारत)-6.75 करोड़ रुपये, चेन्नई8.सैम कर्रन (इंग्लैंड)-5.50 करोड़ रुपये, चेन्नई9.इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)-5.25 करोड़ रुपये, कोलकाता10.मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)-4.80 करोड़ रुपये, दिल्ली