IPL 2019: जिस विकेट पर दीपक चाहर ने चेन्नई के लिए रचा इतिहास, की उसकी ही आलोचना, जानें वजह

Deepak Chahar: कोलकाता के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाने वाले दीपक चाहर ने एमए चिदंबरम स्टेडियम के विकेट की आलोचना की है

By भाषा | Updated: April 10, 2019 11:38 IST

Open in App

चेन्नई, 10 अप्रैल: चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सहमति जताते हुए कहा कि यहां अब तक अपने सभी मैच जीतने के बावजूद उनकी टीम को अपने घरेलू मैदान पर बेहतर पिच की जरूरत है। चेन्नई के कप्तान धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में सात विकेट से जीत के बाद चेपक की पिच की आलोचना की थी।

केकेआर के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले चाहर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन निश्चित तौर पर हम बेहतर विकेट चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'कोई भी इस तरह का विकेट नहीं चाहता। ऐसा मिट्टी और गर्मी के कारण हो रहा है। यहां काफी गर्मी है। पिच क्यूरेटर हमें अच्छा विकेट देने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं लेकिन आखिर में आप इसमें कुछ नहीं कर सकते।'

दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पैल में 20 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए केकेआर को 20 ओवर में 108/9 के स्कोर पर समटेने में अहम योगदान दिया था। चाहर ने अपने स्पैल के दौरान  20 डॉट गेंदें फेंकते हुए नया इतिहास रच दिया, वह एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक डॉट गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

टॅग्स :दीपक चाहरआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाईट राइडर्सएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या