IPL 2019, SRH vs RCB: वॉर्नर-बेयरस्टो ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में की सबसे बड़ी साझेदारी

IPL 2019, SRH vs RCB: दोनों बल्लेबाजों के बीच पहे विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले ये रिकॉर्ड गौतम गंभीर और क्रिस लिन के नाम था, जिन्होंने केकेआर की ओर से राजकोट में गुजरात के खिलाफ 2017 में 184 रन की साझेदारी की थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 31, 2019 05:50 PM2019-03-31T17:50:44+5:302019-03-31T18:08:22+5:30

IPL 2019, SRH vs RCB: Highest opening p'ship in IPL: 185*D Warner - J Bairstow | IPL 2019, SRH vs RCB: वॉर्नर-बेयरस्टो ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में की सबसे बड़ी साझेदारी

IPL 2019, SRH vs RCB: वॉर्नर-बेयरस्टो ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में की सबसे बड़ी साझेदारी

googleNewsNext

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 31 मार्च को आईपीएल सीजन-12 का 11वां मैच खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने इतिहास रच दिया। ये जोड़ी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

दोनों बल्लेबाजों के बीच पहे विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले ये रिकॉर्ड गौतम गंभीर और क्रिस लिन के नाम था, जिन्होंने केकेआर की ओर से राजकोट में गुजरात के खिलाफ 2017 में 184 रन की साझेदारी की थी।

आईपीएल में सर्वाधिक रनों की साझेदारी:
185 डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो, हैदराबाद बनाम बैंगलोर, हैदराबाद, 2019
184 गौतम गंभीर- क्रिस लिन, केकेआर बनाम गुजरात लॉयन्स, राजकोट, 2017
167 क्रिस गेल- तिलकरत्ने दिलशान, आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स, बैंगलोर, 2013
163 सचिन तेंदुलकर- ड्वेन स्मिथ, मुंबई बनाम राजस्थान, जयपुर, 2012

सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 231 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टा (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) ने शतकीय पारी खेली। ये हैदराबाद का आईपीएल में सर्वोच्च टोटल रहा।

हैदराबाद का आईपीएल में सर्वोच्च टोटल:
231 बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019
209 बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017
208 बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2016
207 बनाम पंजाब, मोहाली, 2017
207 बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2017

Open in app