IPL 2019, SRH vs MI: अल्जारी जोसेफ ने डेब्यू मैच में मचाया तहलका, मुंबई ने दर्ज की 40 रन से जीत

IPL 2019, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: मुंबई की ओर से जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा जेसन बेहरनडॉर्फ और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता हाथ लगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 6, 2019 23:45 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में शनिवार (6 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया, जिसमें डेब्यू मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ के सामने हैदराबाद ने घुटने टेक दिए। मुंबई ने इस मैच को 40 रन से अपने नाम किया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद 17.4 ओवर में महज 96 रन पर सिमट गया।

पहली पारी में मुंबई की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद सूर्यकुमार यादव (7) और क्विंटन डी कॉक (19) भी चलते बने। आलम ये रहा कि मुंबई की आधी टीम महज 65 रन पर सिमट गई। हालांकि इसके बाद पोलार्ड ने ताबड़तोड़ 26 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसके दम मुंबई सम्मानजक स्कोर तक पहुंच सका। हैदराबाद की ओर से सिद्दार्थ कौल को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा। बेयरस्टो 10 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अगले ही ओवर में डेविड वॉर्नर (15) भी चलते बने। वॉर्नर को पहला आईपीएल मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अल्जारी जोसेफ के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 96 रन पर सिमट गई। हैदराबाद की ओर से दीपक हुडा 20, जबकि मनीष पांडे 16 रन बना सके। मुंबई की ओर से जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा जेसन बेहरनडॉर्फ और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें:

सनराजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेसन बेहरेनडॉर्फ, राहुल चाहर, अल्जाररी जोसेफ, जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019सनराइज़र्स हैदराबादमुंबई इंडियंसबीसीसीआईडेविड वॉर्नरजॉनी बेयरस्टोरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या