शानदार गेंदबाजी के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अपने घरेलू मैदान सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद की 11 मैचों में यह छठी हार है और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मनीष पाण्डेय (61) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बावजूद मध्यक्रम के बिखरने की वजह से 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई। 161 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन (नाबाद 48) और लियाम लिविंगस्टोन (44) की शानदार पारी की बदौलत तीन विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, एश्टन टर्नर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस और वरुण एरॉन।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पाण्डेय, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार।