इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही सलामी बल्लेबाज मार्टिन (30) गप्टिल और ऋद्धिमान साहा (20) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इसके बाद केन विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेली और दूसरे छोर पर टिके रहे। विलियम्सन ने आखिरी तीन ओवरों में तेजतर्रार खेल दिखाते हुए 43 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। उनके अलावा विजय शंकर ने टीम के खाते में 27 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3, जबकि नवदीप सैनी ने 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा युजवेंद्र चहल और कुलवंत खेलरोलिया को 1-1 सफलता हाथ लगी।
आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और बैगर खाता खुले पार्थिव पटेल (0) के रूप में शुरुआती झटका लग गया। महज 20 रन तक टीम ने अपने 3 विकेट खो दिए। मैच में पिछड़ चुकी आरसीबी की तरफ से इसके बाद शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह मान के बीच 144 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को जीत के करीब ला दिया। हेटमायर 47 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गुरकीरत ने 48 बॉल पर 65 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से खलील अहमद को 3, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 1 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा राशिद खान को 1 विकेट झटका।
टीमें-
सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल।