IPL 2019: हैदराबाद की जीत से रोचक हुई प्लेऑफ की रेस, जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

IPL 2019: Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हराते हुए प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं, जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 30, 2019 12:01 PM

Open in App

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 के सोमवार को खेले गए 48वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराते हुए प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिए। 

हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की 81 रन की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवर में 212 रन का स्कोर खड़ा किया और जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब को केएल राहुल की 79 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन पर रोकते हुए मैच 45 रन से जीत लिया। 

पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की जीत से पॉइंट्स टेबल की स्थिति बदल गई है, आइए जानें अब कौन सी टीम है कहां।

पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

पंजाब को हराते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर है। वहीं इस हार की वजह से पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचान बेहद मुश्किल हो गया है।

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 8 जीत के साथ पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स इतनी ही जीत के साथ दूसरे और मुंबई इंडियंस की टीम 7 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। आठ टीमों में अब तक सिर्फ दिल्ली और चेन्नई ने ही प्लेऑफ में जगह पक्की की है। 

पॉइंट्स टेबल में उसके बाद कोलकाता की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें, राजस्थान की टीम इतने ही अंकों के साथ सातवें और आरसीबी की टीम 8 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है।

टीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींअंकनेट रनरेट
दिल्ली कैपिटल्स (DC)12840016+0.233  
चेन्नई सुपरकिंग्स12840016-0.113
मुंबई इंडियंस (MI)12750014+0.347    
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)12660012+0.709
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)1257o010+0.100
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 12570010-0.296
राजस्थान रॉयल्स (RR)12570010-0.321
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)1244008-0.694

प्लेऑफ की दो जगहों के लिए छह टीमों के बीच होड़

यानी प्लेऑफ में बाकी दो जगहों के लिए अब छह टीमों के बीच मुकाबला है। इनमें से 14 अंकों के साथ मुंबई और 12 अंकों के साथ हैदराबाद की दावेदारी सबसे मजबूत है। लेकिन 10 अंकों के साथ कोलकाता, पंजाब और राजस्थान का दावा भी अभी पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता है।    

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबादकिंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या