IPL 2019: चेन्नई के खिलाफ पीयूष चावला ने लिया ऐसा खतरनाक कैच, दर्शक भी रह गए दंग

आईपीएल के 12वें सीजन 23वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने शानदार कैच लेकर दर्शकों को भी हैरान कर दिया।

By सुमित राय | Updated: April 9, 2019 23:07 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन 23वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना शानदार कैच लेकर उनको आउट कर दिया। चावला का यह कैच इतना खतरनाक था कि दर्शक भी हैरान हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान दरअसल 5वां ओवर सुनील नरेन डाल रहे थे और आखिरी गेंद पर सुरेश रैना मिड ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे, लेकिन पीयूष चावला ने शानदार कैच लिया। कैच लेने के बाद पीयूष चावला रोल करते हुए बाउंड्री के पास तक पहुंच गए, लेकिन अपने आप को संभालते हुए रैना को आउट कर दिया।

src='//players.brightcove.net/3588749423001/H1Xzd8U6g_default/index.html?videoId=6024379994001' allowfullscreen frameborder=0

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में सुरेश रैना ने 13 गेंदों की अपनी पारी में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रनों की पारी खेली।

टॅग्स :सुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या