IPL 2019: एमएस धोनी ने बिना गेंद को देखे एक हाथ से जड़ा जोरदार छक्का, वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni: एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 22 गेंदों में अपनी 44 रन की तूफानी पारी में क्रिस मॉरिस के खिलाफ एक हाथ से छक्का जड़ दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 02, 2019 12:16 PM

Open in App

एमएस धोनी ने अपनी फिटनेस को लेकर जारी तमाम अटकलों को धता बताते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार (1 मई) को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में 22 गेंदों में 44 रन की आतिशी पारी खेल दी और अपनी शानदार पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

धोनी और सुरेश रैना (59) की शानदार पारियों की मदद से चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए और उसके जवाब में इमरान ताहिर (12/4) की घातक गेंदबाजी की मदद से दिल्ली को 16.2 ओवर में 99 के स्कोर पर समेटते हुए 80 रन से बड़ी जीत दर्ज की। 

धोनी ने मॉरिस की गेंद पर बिना देखे एक हाथ से जड़ा छक्का

अपनी 22 गेंदों की 44 रन की तूफानी पारी में धोनी ने जो 3 जोरदार छक्के जड़े, उनमें से एक तो उन्होंने क्रिस मॉरिस की गेंद पर बिना देखे एक हाथ से जड़ दिया था। 

मॉरिस ने चेन्नई की पारी के 19वें ओवर में धोनी के सिर की तरफ एक खतरनाक बीमर फेंकी, जिसे धोनी ने बिना देखे एक हाथ से शानदार टाइमिंग से फाइन लेग के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया। इससे पहले सुरेश रैना ने 37 गेंदों में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए चेन्नई को खराब शुरुआत से उबारा था। 

इसके बाद आखिरी ओवरों में धोनी ने 22 गेंदों में 44 रन की तूफानी नाबाद पारी खेलते हुए चेन्नई का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 तक पहुंचा दिया और दिल्ली को 99 पर समेटते हुए मैच 80 रन से जीत लिया। 

टॅग्स :एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या