IPL 2019, MI vs RCB: मुंबई ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पांचवीं जीत

IPL 2019, MI vs RCB Live Update: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 31वें मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 16, 2019 00:01 IST

Open in App

रोहित शर्मा (28) और क्विंटन डिकॉक (40) की शानदार शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या (नाबाद 37) की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की 8 मैचों में यह पांचवीं जीत है और रोहत शर्मा की कप्तानी वाली टीम 10 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की 8 मैचों में यह सातवीं हार है और वह दो अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर मौजूद है।

एबी डिविलियर्स (75) और मोइन अली (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 172 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 6 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

बैंगलोर की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी थी। वहीं मुंबई की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी थी। टीम में चोटिल अल्जारी जोसेफ की जगह लसिथ मलिंगा को मौका दिया गया, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 31 रन देकर चार विकेट लिए। मुंबई के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, जिनके कंधे में राजस्थान के खिलाफ मैच में चोट फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

मुंबई इंडियंस :रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडोर्फ, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

टॅग्स :आईपीएल 2019मुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररोहित शर्माविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या