KXIP vs RCB: कोहली-डिविलियर्स ने खेली शानदार पारी, बैंगलोर ने पंजाब को 8 विकेट से हराया

KXIP vs RCB Live IPL 2019 Update: किग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 13, 2019 23:56 IST

Open in App

विराट कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 28वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2019 में जीत का स्वाद चखा और उसे पहली जीत नसीब हुई। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को 8 मैचों में चौथी हार है। किंग्स इलेवन पंजाब की अपने होम ग्राउंड पर लगातार सात जीत के बाद यह पहली हार है।

इससे पहले क्रिस गेल (नाबाद 99) की शानदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 174 रनों के लक्ष्य को दो विकेट गंवाकर 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

विराट कोहली ने 53 गेंदों में 8 चौके की मदद से 67 रनों की पारी खेली। वहीं एबी डिविलियर्स 38 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे। एबी डिविलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

बैंगलोर की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी थी और कप्तान विराट कोहली ने टिम साउदी की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच के लिए चार बदलाव किए थे। टीम में करुण नायर की मयंक अग्रवाल, हरडस वोजेएलिन की जगह एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत की जगह मुरुगन अश्विन और डेविड मिलर की जगह निकोलस पूरन को टीम में शामिल किया गया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाय, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

टॅग्स :आईपीएल 2019किंग्स इलेवन पंजाबरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररविचंद्रन अश्विनविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या