आईपीएल 2019 के 29वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें ईडन गार्डंस में टकराईं, जिसमें चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
केकेआर को पहले बैटिंग करते हुए टीम को सुनील नरेन के रूप में पहला झटका लगा। नरेन 7 गेंदों में महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि क्रिस लिन दूसरे छोर पर टिके रहे और अर्धशतक जड़ा। लिन 51 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए। उनके स्थान पर बल्लेबाजी से के लिए आंद्रे रसेल आए, लेकिन 10 रन बनाकर चलते बने। चेन्नई की ओर से इमरान ताहिर को सर्वाधिक 4 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर को 2, जबकि मिचेल सैंटनर को 1 विकेट मिला।
टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई को शेन वॉट्सन के रूप में पहला झटका लगा। वॉट्सन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद फाफ डू प्लेसिस ने 24 और अंबाती रायुडू ने 5 रन की पारी खेली। हालांकि सुरेश रैना दूसरे छोर पर टिके रहे और उनका रवींद्र जडेजा (नाबाद 31) ने बखूबी साथ निभाया। रैना ने 42 गेंदो में 8 बाउंड्री की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेल टीम को 2 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। विपक्षी टीम की ओर से पीयूष चावला और सुनील नरेन को 2-2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा हैरी गुर्नी ने 1 विकेट झटका।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रासिध कृष्णा, हैरी गर्नी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीप चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।