IPL 2019: हैदराबाद को केकेआर के खिलाफ मैच से पहले झटका, कप्तान समेत दो स्टार खिलाड़ियों का खेलना संदिग्ध

Sunrisers Hyderabad: कोलकाता के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल खबर है, कप्तान समेत इन दो खिलाड़ियों के खेलने पर संशय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 24, 2019 10:19 AM

Open in App

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रविवार को अपने अभियान की शुरुआत की तैयारियों में जुटी सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर शनिवार को दो बड़ी अपडेट आईं। केकेआर के खिलाफ मैच के लिए जहां हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्मसन का खेलना संदिग्ध है तो वहीं बैन की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को ट्रेनिंग नहीं की। 

विलियम्सन को लेकर कोच टॉम मूडी ने कहा, 'वह मार्टिन गप्टिल के साथ शुक्रवार देर रात पहुंचे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेना था। हम केन का आज और कल आकलन करेंगे।'

मूडी ने कहा, 'ये बड़ी इंजरी नहीं है। वह खेलते हैं या नहीं, इस बारे में हम कल (रविवार) फैसला लेंगे। हमारे अगले घरेलू मैच से पहले हमारे पास कई दिन हैं। अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं, तो मुझे दूसरे मैच से कोई समस्या नजर नहीं आती है। भुवनेश्वर कुमार हमारे उपकप्तान हैं।'

वॉर्नर के ट्रेनिंग में हिस्सा न लेने पर मूडी ने कहा कि ये बल्लेबाज सिर्फ आराम कर रहा है और इसमें चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा, 'वॉर्नर उपलब्ध हैं। वह अपना अभियान शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं।'

विलियम्सन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी और उन्हें इस चोट की गंभीरता की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था और वहां उनका स्कैन हुआ था।

विलियम्सन की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद टीम का नेतृत्व करेंगे। पिछले सीजन में विलियम्सन ने हैदराबाद के लिए गजब की बैटिंग की थी और 52.50 के औसत और 142.44 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए थे।

टॅग्स :सनराइज़र्स हैदराबादकेन विलियम्सनडेविड वॉर्नरभुवनेश्वर कुमारकोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या