IPL 2019: डिविलियर्स ने 41 गेंदों में ठोक डाले 70 रन, पर पहली बार उनके नाम दर्ज हो गया ये अनचाहा रिकॉर्ड

AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों में 70 रन की तूफानी नाबाद पारी खेली, लेकिन उनके नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 29, 2019 9:57 AM

Open in App
ठळक मुद्देएबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों में खएली 70 रन की जोरदार पारीडिविलियर्स ने अपनी इस तूफानी पारी में जड़े 4 चौके और 6 छक्केडिविलियर्स की तूफानी पारी के बावजूद आरसीबी की टीम 6 रन से हारी

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2019 में अपने लगातार दूसरे मैच में शिकस्त मिली है। गुरुवार (28 मार्च) को खेले गए मैच में आरसीबी को मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। 

इस मैच में आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने 41 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में आरसीबी की हार के साथ ही डिविलियर्स के नाम पहली बार एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। डिविलियर्स ने अपनी 70 रन की पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े।

आरसीबी की हार से डिविलियर्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड 

ये आईपीएल में पहली बार है जब लक्ष्य का पीछा करते हुए एबी डिविलियर्स के नाबाद रहने के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले डिविलियर्स जिन 15 मैचों में लक्ष्य का पीछा कर रही टीम के लिए नाबाद रहे थे, उन सबमें उनकी ही टीम जीती थी। इनमें से उन्होंने 12 मैच आरसीबी और 3 मैच दिल्ली के लिए जीते हैं।

कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट में रन चेज में डिविलियर्स जिन 30 अवसरों पर नाबाद रहे हैं, उनमें स 27 बार उनकी टीम जीती है, जबकि तीन बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिन 30 अवसरों पर उनके नाबाद रहने के बावजूद उनकी टीम हारी है, वह इस मैच से पहले 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ और 2013 में त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो के खिलाफ उनकी टीम को उनके नाबाद रहने के बावजूद हार मिली थी।

आईपीएल में पहली बार रन चेज में नाबाद रहने के बावजूद हारी एबीडी की टीम (AFP)

डिविलियर्स की नाबाद पारी के बावजूद टी20 में असफल रन चेज 

10* vs इंग्लैंड, 2009 (दक्षिण अफ्रीका - 1 रन से हारा डकवर्थ लुइस से)23* vs त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो, 2013 (टाइटंस - 6 रन से हारा, डकवर्थ लुइस से)70* vs मुंबई इंडियंस, 2019 (आरसीबी 6 रन से हारा)

हालांकि अपनी इस पारी के दौरान डिविलियर्स आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले इसी सीजन में डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल ने ये उपलब्धि हासिल की है।

4000 आईपीएल रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज:

डेविड वॉर्नरक्रिस गेलएबी डिविलियर्स 

इस मैच में मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा की 48 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए, इसके जवाब में एबी डिविलियर्स की 41 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी और विराट कोहली की 46 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट 181 रन ही बना सकी। आरसीबी की टीम अनलकी रही क्योंकि उसकी पारी की मलिंगा द्वारा खेली गई आखिरी गेंद नो बॉल थी, लेकिन अंपायर इसे पकड़ नहीं पाए।  

टॅग्स :एबी डिविलियर्सआईपीएल 2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या