IPL 2019: विराट को मिला दिलीप वेंगसरकर का समर्थन, 'कोहली को आईपीएल फॉर्म से मत आंकिए'

Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रहे दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि विराट कोहली को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर आंकना गलत होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 09, 2019 4:08 PM

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रहे दिलीप वेंगसरकर भले ही कभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े न रहे हों लेकिन उन्हें ये टी20 लीग देखना पसंद है। वेंगसरकर ने शुक्रवार रात को बैंगलोर के खिलाफ खेली गई आंद्रे रसेल की 13 गेंदों में 48 रन की जोरदार पारी देखी थी और उन्हें वह काफी पसंद भी आई थी।

रसेल की इस पारी ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को असहाय बना दिया था। कोहली की टीम आईपीएल सीजन-12 में अब लगातार छह मैच गंवा चुके हैं। इससे पहले कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज भी गंवाई थी। इसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारतीय क्रिकेट सही हाथों में है? 

विराट कोहली के आईपीएल प्रदर्शन पर वेंगसरकर ने क्या कहा

इस सवाल के जवाब में वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'आईपीएल का प्रदर्शन किसी को आंकने का पैमान नहीं हो सकता है। विराट अच्छे फॉर्म में रहे हैं। वह सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, एक कप्तान के तौर पर वह सीख रहे हैं। जब आप उन पर भरोसा जताते हैं, तो आपको उन पर 100 फीसदी भरोसा जताना चाहिए। उन्होंने टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है।'

वर्ल्ड कप करीब होने की वजह से कोहली का प्रदर्शन का और भी आकलन होगा, क्योंकि भारत को खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

कोहली 2013 से ही आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं

वेंगसरकर ने बताई, वर्ल्ड कप में भारत की संभावनाएं

इस पर वेंगसरकर ने कहा, 'भारत के पास अंतिम चार में पहुंचने का मौका है। हमारे पास अब तक का सर्वश्रेष्ठ (गेंदबाजी) आक्रमण है। अगर हम अपने आक्रण की तुलना पिछले वर्ल्ड कप से करें, तो ये अब तक का सबसे बेहतर है। इसीलिए हमें उम्मीद है। जब भी भारत ने खराब प्रदर्शन किया, तो इसकी वजह आखिर के 10 ओवर थे, जब हम विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके थे। अब जबकि हमारे पास बुमराह और अन्य खिलाड़ी, ये गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है।'

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों को लिए मददगार और स्विंग लेती विकेट पर बैटिंग आसान नहीं होती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को क्या करना चाहिए, इस पर वेंगसरकर ने कहा, 'विराट शानदार फॉर्म में हैं, रोहित एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन आप सिर्फ इन दो बल्लेबाजों पर ही निर्भर नहीं रह सकते हैं। दूसरों को भी योगदान करना चाहिए। अगर वे जल्दी आउट हो जाते हैं, तो दूसरों पर भी दबाव होगा। उन्हें दबाव झेलने के लायक होना चाहिए।'

वेंगसरकर ने वर्ल्ड में नंबर-4 पर टीम इंडिया में कौन खेले, इसको लेकर भी राय दी। उन्होंने कहा, 'ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे हैं। केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे अच्छे हैं, फिर मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं हैरान हूं कि उनका नाम चर्चा में नहीं है। ये तीनों अच्छी पसंद हो सकते हैं, लेकिन किसी को आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर मत आंकिए।'

टॅग्स :विराट कोहलीआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या