IPL 2019: धोनी ने किया आउट का इशारा, अंपायर के फैसले से पहले ही पवेलियन लौट गया ये बल्लेबाज

IPL 2019: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। चेन्नई की ओर से शेन वॉट्सन ने 96 रन की पारी खेली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 24, 2019 14:34 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में मंगलवार (23 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब धोनी पर भरोसा कर वॉर्नर अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन लौट गए। हैदराबाद की पारी के 13.3 ओवर में हरभजन सिंह की गेंद को वॉर्नर ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की। बॉल वॉर्नर को बीट कर धोनी के दस्तानों में चली गई। वॉर्नर का पैर क्रीज से कुछ सेंटीमीटर ही बाहर था, तब तक धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।

src='//players.brightcove.net/3588749423001/H1Xzd8U6g_default/index.html?videoId=6029085813001' allowfullscreen frameborder=0

धोनी ने आउट का इशारा किया और साथी खिलाड़ी विकेट मिलने का जश्न मनाने लगे। वॉर्नर ने पीछे मुड़कर क्रीज को देखा और फिर धोनी की ओर नजरें कीं। धोनी पूरे आत्मविश्वास में नजर आ रहे थे और वॉर्नर उनके आत्मविश्वास को देख थर्ड अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन लौटने लगे। वॉर्नर 45 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि मुकाबले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। चेन्नई की ओर से शेन वॉट्सन ने 96 रन की पारी खेली।

टॅग्स :आईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीडेविड वॉर्नरशेन वॉटसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या