IPL 2018: खत्म हुआ आरसीबी का सफर, कोहली ने अगले सीजन के लिए दिया ये खास 'मंत्र'

Virat Kohli: विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगले सीजन के लिए एक खास मंत्र दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 20, 2018 10:30 IST

Open in App

नई दिल्ली, 20 मई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2018 का सफर राजस्थान रॉयल्स के हाथों शनिवार को मिली 30 रन की शिकस्त के साथ ही खत्म हो गया। जीत के लिए मिले 165 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय बैंगलोर ने 75/1 का स्कोर बना लिया था। लेकिन इसके बाद अगले 21 रन में उसने 5 विकेट खो दिए और स्कोर 96/5 हो गया और उसने मैच गंवा दिया। 

आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने अर्धशतक ठोका लेकिन उन्हें बाकी के बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला और बाजी आरसीबी के हाथों से निकल गई। आरसीबी की हार की वजह बने राजस्थान के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देते हुए 4 विकेट झटके। 

आरसीबी के इस साल के सफर के खत्म होने पर निराश कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, 'ये बड़ा अजीब था। हम मजबूत स्थिति में। 75/1, और जिस तरह हम सिमटे, अच्छा नहीं था। एबी डिविलियर्स चौके-छक्के लगा रहे थे लेकिन उन्हें बाकियों का समर्थन नहीं मिला। हमें और ज्यादा स्मार्ट निर्णय लेने की जरूरत थी और ऐसा 5-6 खिलाड़ियों को करन की जरूरत थी। हम मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाना चाहते थे जो नहीं हुआ, ये हमारी ताकत नहीं रहा और हमें अगले कुछ सीजन के दौरान इसे मजबूत करने की जरूरत थी। हमें अपनी टीम चुनने में समझदार बनने की जरूरत है।'  (पढ़ें: IPL 2018: श्रेयस गोपाल, वह युवा स्पिनर, जिसने किया कोहली की आरसीबी को बाहर)

कोहली ने कहा कि हर समय आप डिविलियर्स से मैच जिताने की अपेक्षा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, 'हर बार जिम्मेदारी सिर्फ एबी को नहीं दी जा सकती है। उन्होंने तो रन बनाए लेकिन बाकी खिलाड़यों को भी योगदान देने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं किया।'

टॅग्स :विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या