IPL 2018: श्रेयस गोपाल, वह युवा स्पिनर, जिसने किया कोहली की आरसीबी को बाहर

Shreyas Gopal: श्रेयस गोपाल ने 16 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए बैंगलोर की बैटिंग कमर तोड़ दी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 20, 2018 08:36 AM2018-05-20T08:36:46+5:302018-05-20T08:48:33+5:30

IPL 2018: Shreyas Gopal guides Rajasthan Royals to victory, Knocks out Royal Challengers Bangalore | IPL 2018: श्रेयस गोपाल, वह युवा स्पिनर, जिसने किया कोहली की आरसीबी को बाहर

राजस्थन रॉयल्स के लिए चमके श्रेयस गोपाल

googleNewsNext

नई दिल्ली, 20 मई: राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हराते हुए आईपीएल सीजन-11 के प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा। वहीं इस हार के साथ ही बैंगलोर का सफर खत्म हो गया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए राहुल त्रिपाठी की 80 रन की जोरदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम 19.2 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई।

श्रेयस गोपाल की फिरकी के जादू में फंस आरसीबी ने दम तोड़ा

राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे 24 वर्षीय युवा लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर बैंगलोर की स्टार बैटिंग लाइन अप को धूल चटा दी। गोपाल ने पार्थिव पटेल (33), एबी डिविलियर्स (53), मोईन अली (1) और मनदीप सिंह (3) के विकेट झटके। गोपाल के लगातार झटकों की वजह से आरसीबी की टीम कभी भी लक्ष्य तक पहुंचती हुई नहीं दिखाई दी और आखिर में 130 रन पर सिमटते हुए मैच 30 रन से गंवा बैठी। 

जीत के लिए मिले 165 रन के जवाब में आरसीबी की शुरुआत खराब रही और जब टीम का स्कोर 20 रन था तो विराट कोहली 4 रन बनाकर गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ने अच्छी साझेदारी की और दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़ते हुए स्कोर 75 तक पहुंचाया। 

लेकिन गोपाल ने इसके बाद न सिर्फ पार्थिव (33) को पविलियन लौटाया बल्कि उसी ओवर में मोईन अली (1) को भी चलता कर दिया। अपने अगले ओवर में मनदीप सिंह (3) को आउट करके गोपाल ने आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दी। गोपाल यहीं नहीं रुके और अपने अगले ओवर में अर्धशतक जमा चुके डिविलियर्स (53) को आउट करते हुए आरसबी की जीत की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दी। डिविलियर्स के आउट होते ही आरसीबी की पारी बिखर गई और 130 रन पर सिमट गई। आरसीबी के लिए डिविलियर्स ने सबसे अधिक 35 गेंदों में 53 रन की पारी खेली और 7 चौके जड़े। 16 रन देकर 4 विकेट लेने वाले श्रेयस गोपाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। राजस्थान के लिए युवा ओपनर राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन की अपनी सबसे बेहतरीन पारी खेली और सिर्फ 58 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन ठोक दिए। इसके अलावा कप्तान रहाणे ने 33 और हेनरिक क्लासेन ने 32 रन बनाए। 

 

Open in app