CSK के इस खिलाड़ी की वजह से मैच देखने आती है ये मिस्ट्री गर्ल, धोनी के साथ भी आ चुकी है नजर

चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के दौरान एक लड़की दिखाई दे रही है, जिसे मिस्ट्री गर्ल बताया जा रहा है।

By सुमित राय | Updated: May 2, 2018 16:47 IST

Open in App

आईपीएल का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और मैच के दौरान दर्शक जमकर आनंद ले रहे रहे हैं। आईपीएल मैचों के दौरान क्रिकेटरों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्‍स भी लगातार उन्हें सपोर्ट करने आ रही हैं और कैमरा बार-बार उनकी ओर जाता है। ऐसा ही चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में भी हो रहा है और मैच के दौरान एक लड़की दिखाई दे रही है, जिसे मिस्ट्री गर्ल बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस लड़की की काफी चर्चा हो रही है, कोई इसे किसी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड बता रहा है तो कोई पारले-जी गर्ल बोल रहा है तो कोई उन्हें मॉडल बता रहा है। हालांकि अब यह खुलासा हो गया है कि इंटरनेट पर सनसनी बनी ये मिस्ट्री गर्ल कौन है। दरअसल,यह लड़की कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बड़ी बहन मालती चाहर हैं।

मालती चाहर एक प्रोफेशनल मॉडल हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं। अपने मॉडलिंग करियर के दौरान मालती मिस दिल्ली की रनर-अप भी रह चुकी हैं।

मालती चेन्नई टीम और कप्तान धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं। मालती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धोनी के साथ कई फोटोज शेयर की हैं। मालती का एक और भाई राहुल चाहर भी आईपीएल में हिस्सा ले रहा है, लेकिन उसे अभी तक मुंबई इंडियंस की तरफ से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या