IPL 2018: मुंबई के सूर्यकुमार यादव का कमाल, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

Suryakumar Yadav: मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के इस सीजन में दमदार बैटिंग से किया सबको प्रभावित

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2018 10:45 AM

Open in App

नई दिल्ली, 17 मई: मुंबई इंडियंस ने बुधवार को खेले गए एक महत्वूर्ण आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई की टीम बेहतर रन रेट के साथ 6 जीतों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं पंजाब की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। 

मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए जिसके जवाब में केएल राहुल की 94 रन की पारी के बावजूद पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए। मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड ने 50 और क्रुनाल पंड्या ने 32 रन की पारी खेली। 

युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लिखा नया इतिहास

इस सीजन में जोरदार प्रदर्शन कर रहे मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यादव ने इस मैच में 15 गेंदों में 27 रन बनाए और इस आईपीएल सीजन में अपने 500 रन पूरे कर लिए। 

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव एक आईपीएल सीजन में 500 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए है। कुल मिलाकर यादव ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज थे। मार्श ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 2008 में 616 रन बनाए थे। 

सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में 13 मैचों में 500 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर हैं। यादव ने इस सीजन में चार अर्धशतक जड़े हैं और 131.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और मुंबई के सबसे कामयाब बल्लेबाज साबित हुए हैं।

टॅग्स :मुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स XI पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या