नई दिल्ली, 25 अप्रैल: बेहद कम स्कोर बनाने के बावजूद मुबई इंडियंस को उसी के घर में हराकर आत्मविश्वास से भरी हुई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुरुवार को अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। आईपीएल-2018 का ये 25वां मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
हैदराबाद को इस मैदान पर इस सीजन में शुरुआती दो जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स से 4 रनों से करीबी हार मिल चुकी है। ऐसे में केन विलियम्सन की अगुवाई वाले सनराइजर्स की कोशिश वापस अपने घरेलू मैदान पर जीत के सिलसिले को शुरू करने का होगा। हालांकि, सनराइजर्स के लिए ये आसान नहीं होगा। पंजाब की टीम इस समय बेहतरीन लय में है और उसने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। (और पढ़ें- आसाराम और पीएम मोदी का वीडियो रीट्वीट करने पर ICC की किरकिरी, मांगी माफी)
सनराइजर्स के लिए अच्छी बात ये है कि मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार के नहीं खेलने और केवल 119 रनों के लक्ष्य रखने के बावजूद टीम के गेंदबाजों ने धमाल मचाया। सिद्धार्थ कौल और लेग स्पिनर राशिद खान ने वानखेड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स को 87 रन पर समेटकर टीम को 31 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम किसी भी हाल में किंग्स इलेवन को कड़ी टक्कर दे सकती है।
मोहाली में पंजाब से मिली थी हार
यह दोनों टीम इस सीजन में एक बार भिड़ चुकी हैं। मोहाली में उस मुकाबले में क्रिस गेल (नाबाद 104) की शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने सनराइजर्स को 15 रनों से हराया था। गेल इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और एक शतक तथा दो अर्धशतक जमा चुके है। गेल हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। (और पढ़ें- IPL- 2019 के कार्यक्रम तय, जानिए कब से शुरू होंगे मैच और कब होगा फाइनल)
SRH VS KXIP, क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों ने अब तक आईपीएल में आपस में 11 मुकाबले खेले हैं। इसमें 8 सनराइजर्स हैदराबाद ने और तीन किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित)
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, दीपक हूड्डा, रिकी भुई, सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, बासिल थम्पी, सईद खलील अहमद, संदीप शर्मा और बिली स्टैनलेक।
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, आर. अश्विन, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षदीप नाथ, मयंक डागर, मंजूर डार, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाई, बेन द्वारशुइस और प्रदीप साहू। (और पढ़ें- IPL 2018: गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ी, श्रेयष अय्यर को कमान)