SRH Vs RCB: यूसुफ पठान ने लिया कोहली का ऐसा कैच, भाई इरफान ने पूछा- आम तोड़ रहे थे?

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा।

By विनीत कुमार | Updated: May 8, 2018 13:00 IST

Open in App

नई दिल्ली, 8 मई: आईपीएल के एक बेहद अहम मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। आरसीबी के सामने 147 का लक्ष्य था लेकिन टीम 141 रन ही बना सकी। बहरहाल, इस मैच की एक खास बात यूसुफ पठान का एक कैच भी रहा। पठान ने 10वें ओवर में कोहली (39) का एक बेहतरीन कैच पकड़ा, जिसे लेकर सोशल मीडिया में खूब बातें हो रही हैं।

पठान ने इस कैच ने न केवल कोहली को डग आउट की राह दिखाई बल्कि मैच का रूख भी पलट दिया। इससे पहले कोहली का एक कैच राशिद खान की गेंद पर केन विलियम्सन छोड़ चुके थे। शाकिब की गेंद पर यूसुफ के कैच लेने के कुछ देर बाद ही उनके भाई इरफान पठान ने ट्वीट किया- 'ये कैच लिया या आम तोड़े है?' (और पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नया युग, टिम पेन को बनाया गया वनडे कप्तान) पठान ने ऐसे लिया कोहली का कैच-  इस मजेदार ट्वीट् के बीच कुछ फैंस ने अपना गुस्सा भी यूसुफ पठान पर निकाला। ये कोहली को आउट किए जाने से नाराज थे। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)यूसुफ पठानविराट कोहलीसनराइज़र्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या