IPL, RCB Vs KKR: कोलकाता के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स की जीत से वापसी की होगी कोशिश

आरसीबी की टीम को इस सीजन में दो जीत और चार हार मिली है। जबकि केकेआर तीन जीत और चार हार से कड़ी चुनौती पेश कर रही है।

By भाषा | Updated: April 29, 2018 12:39 IST

Open in App

बेंगलुरु, 29 अप्रैल: पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल कर वापसी करने को बेकरार होगी। यह मैच शाम 8 बजे से खेला जाएगा। आरसीबी की टीम दो जीत और चार हार के बाद तालिका में छठे स्थान पर है जबकि केकेआर तीन जीत और चार हार से चौथे स्थान पर बनी हुई है।

यह देखना होगा कि आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली हार से कैसे उबरती है।  केकेआर को भी हालांकि बीती रात दिल्ली डेयरडेविल्स से उलटफेर का सामना करना पड़ा और दो बार की चैम्पियन टीम जीत की लय में वापसी करना चाहेगी।  दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में नये कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में केकेआर ने सुनील नारायण की 19 गेंद की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 177 रन का लक्ष्य हासिल किया। नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने भी केकेआर की इस जीत में योगदान दिया था। (और पढ़ें- IPL 2018: धोनी का 'कूल' अंदाज, मैच के बाद ईशान किशन को दिए विकेटकीपिंग के टिप्स! तस्वीर वायरल)

आरसीबी के लिये एबी डिविलियर्स इस सत्र में अपने शीर्ष पर हैं, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 30 गेंद में 68 रन बनाये। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी आक्रमण को भी तहस नहस करते हुए 39 गेंद में 90 रन की नाबाद पारी खेली जिसे टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही।  वहीं 57 और नाबाद 92 रन की नाबाद पारी के बाद कप्तान विराट कोहली भी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ विफल रहे, वह भी इस मुश्किल दौर में विशेष पारी खेलना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अभी तक 165 रन बनाये हैं, वह भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने पिछले मैच में 37 गेंद में 53 रन बनाये थे। 

कोरी एंडरसन और मंदीप सिंह भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं केकेआर की टीम बीती रात दिल्ली से मिली 55 रन की हार के बाद वापसी करना चाहेगी। उनके गेंदबाजों ने पहले 219 रन लुटाये और फिर आंद्रे रसेल को छोड़ दें तो वे इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने में जूझते रहे।  शीर्ष खिलाड़ी रोबिन उथप्पा, क्रिस लिन और दिनेश कार्तिक को फिर से बड़ी पारियां खेलकर उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। (और पढ़ें- IPL 2018: मुंबई से हार के बाद चेन्नई का ये गेंदबाज आईपीएल से दो हफ्ते के लिए बाहर)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डिकॉक, पार्थिव पटेल, ममन वोहरा, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, खुलवंत खजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद सिराज, और टिम साउदी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, , रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन। (और पढ़ें- CSK Vs MI: धोनी ने कायम किया एक और कमाल का रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीकोलकाता नाईट राइडर्सदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या