RCB vs CSK: कोहली की टीम पर भारी पड़ी धोनी-रायुडू की पारी, बैंगलोर को 5 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से रहा दिया।

By सुमित राय | Updated: April 26, 2018 00:41 IST

Open in App

बेंगलुरु, 25 अप्रैल। आईपीएल 2018 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से रहा दिया। आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए थे। 206 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम मैन ऑफ द मैच धोनी की (नाबाद 70) और अंबाती रायुडू (82) की शानदार पारी की बदौलत 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की यह 6 मैचों में 5वीं जीत है, जबकि कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की 6 मैचों में पांचवीं हार है और वह प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है।

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसल पहले ओवर में ही सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना (11), सैम बिलिंग्स (9) और रवींद्र जडेजा (3) कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कमान संभाली और रायुडू के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की।

रायुडू 175 के कुल स्कोर पर उमेश की सीधी थ्रो पर रन आउट हो गए। रायुडू ने 53 गेंदों की पारी में आठ छक्के और तीन चौके लगाए। रायुडू के आउट होने के बाद ड्वेन ब्रावो (नाबाद 14) ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्के के अलावा एक रन लेकर स्ट्राइक धोनी को दी। इसके बाद धोनी ने अपने पुराने अंदाज में शानदार छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई। धोनी ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और सात छक्के और एक चौका लगाकर 70 रनों की पारी खेली।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डिविलियर्स (68) और डी कॉक (53) की शानदार पारी की बदौलत अपने होम ग्राउंड पर 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। टीम ने विराट कोहली (18) के रूप में बेंगलोर ने अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद डिविलियर्स अपने रंग में दिखे और क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर 53 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी की।

138 के कुल स्कोर पर बैंगलोर ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर डी कॉक के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया। उन्होंने 37 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। चार रन बाद इमरान ताहिर की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में डिविलियर्स, बिलिंग्स के हाथों लपके गए। डिविलियर्स ने महज 30 गेंदें खेलीं और आठ छक्कों के अलावा दो चौके लगाए। अगली गेंद पर ताहिर ने कोरी एंडरसन (2) को स्लिप में हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया। मनदीप सिंह ने अंत में 17 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएमएस धोनीविराट कोहलीअंबाती रायुडूएबी डिविलियर्सक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या