नई दिल्ली, 10 मई: अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अगले मैच में पिंक यानी कि गुलाबी जर्सी में नजर आएगी। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में शुक्रवार (11 मई) को होने वाले मुकाबले में राजस्थान की टीम कैंसर के प्रति जागरूकता के अपने कैंपेन के तहत ऐसा करेगी। इस कैंपेन का उद्देश्य लोगों में कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में जांच के लिए जागरूकता फैलाना है।
राजस्थान रॉयल्स के 'कैंसर आउट' कैंपेन के तहत कप्तान अजिंक्य रहाणे, साथी खिलाड़ियों हेनरिक क्लासेन, कृष्णप्पा गौतम और महिपाल लोमरोर के साथ इस कैंपेन का प्रचार करते नजर आए। इस इवेंट की तस्वीर राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है।
रहाणे ने अपने एक बयान में कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे लगता है कि ये कैंसर मुक्त समाज की दिशा में उठाया गए एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। मुझे उम्मीद है कि हम इसके लिए जागरूकता फैलने में अपना भरसक योगदान देंगे।'
जन जागरूकता फैलाने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अगले मैच में गुलाबी, बरगंडी और टील रंग की जर्सी में नजर आएगी। ये तीन रंग कैंसर के तीन प्रकार को दर्शाते हैं, जिनमें गुलाबी रंग ब्रेस्ट कैंसर, बरगंडी ओरल कैंसर और टील सर्वाइकल कैंसर का प्रतीक होता है।
राजस्थान रॉयल्स का 'कैंसर आउट' कैंपेन राज्य सरकार, नेशनल कैंसर ग्रिड, इंडियन कैंसर सोसाइटी और राज्य की इंडियन डेंटल असोसिएशन के सहयोग से चलाया जा रहा है।