आईपीएल में कब कौन सा खिलाड़ी कमाल करेगा, इसकी भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है। यही वजह है कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कब कौन सा खिलाड़ी बाजी मार ले जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।
सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है। अब जबकि आईपीएल 2018 अपने आधे सफर तक पहुंच चुका है तो एक नजर डालते हैं इस सीजन में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे टॉप-10 खिलाड़ियों पर।
पर्पल कैप की रेस में ट्रेंट बोल्ट ने छोड़ा मयंक मार्कंडेय को पीछे
इस सीजन में फिलहाल दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट 7 मैचों में 11 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। उनके ठीक पीछे दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज मयंक मार्कंडे हैं। मयंक ने 6 मैचों में 10 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में इसके बाद सिद्धार्थ कौल, राशिद खान और एंड्र्यू टाय हैं, जिन्होंने 7-7 मैचों में 9-9 विकेट लिए है। (पढ़ें: IPL 2018: ऑरेंज कैप की रेस में कोहली, डिविलियर्स नहीं ये बल्लेबाज है सबसे आगे, जानें टॉप-10 की लिस्ट)