IPL 2018: चेन्नई हारी, पर धोनी की जोरदार पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ!

MS Dhoni: एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली 44 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 16, 2018 10:04 IST

Open in App

नई दिल्ली, 16 अप्रैल: एमएस धोनी ने रविवार को अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचा दिया। धोनी ने सिर्फ 44 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 79 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। हालांकि धोनी की इस पारी के बावजूद उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रन से मैच हार गई। 

धोनी ने 44 गेंदों में खेली 79 रन की तूफानी पारी

धोनी ने एक तरफ से गिरते चेन्नई के विकेटों के बीच तूफानी अर्धशतक जड़ा, जो आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। चेन्नई को 18 गेंदों  में जीत के लिए 55 रन की जरूरत थी और क्रीज पर थे धोनी और रवींद्र जडेजा। इन दोनों ने पारी के 18वें ओवर में 19 रन ठोक डाले। 19वें ओवर में रवींद्र जडेजा (19) के आउट होने के बावजूद धोनी ने ब्रावो के साथ मिलकर 19 रन और जोड़ लिए। यानी अब आखिरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 17 रन की जरूरत थी। 

ये ओवर फेंका मोहित शर्मा ने। पहली गेंद पर ब्रावो ने सिंगल लेकर स्ट्राइक धोनी को दे दी। लेकिन मोहित के इस ओवर की अगली चार गेंदों पर धोनी सिर्फ एक चौका जड़ सके और एक वाइड समेत कुल 5 रन ही बने। आखिरी गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाते हुए लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई।

चेन्नई की हार के बावजूद फैंस ने धोनी की इस जोरदार पारी की जमकर तारीफ की। अपनी इस पारी के दौरान धोनी पीठ दर्द से भी जूझते नजर आए। लेकिन उन्होंने अंत तक बैटिंग की। धोनी के इस अंदाज की फैंस ने जमकर तारीफ की और लिखा कि अब धोनी हेटर्स को जवाब मिल गया होगा।

देखिए धोनी की शानदार बैटिंग पर सोशल मीडिया पर आए कैसे कमेंट्स: 

ये तीन मैचों में चेन्नई की पहली हार है, इससे पहले वह मुंबई और कोलकाता को रोमांचक मुकाबलों में मात दे चुकी है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीआईपीएल 2018चेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स XI पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या