IPL 2018: चेन्नई की जीत में धोनी का कमाल, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो पहले कभी नहीं बना

MS Dhoni: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2018 10:56 AM

Open in App

नई दिल्ली, 23 मई: एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में पहुंच गई है। चेन्नई ने मंगलवार को खेले गए पहले क्वॉलिफायर में हैदराबाद को 2 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। चेन्नई की इस जीत के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस, जिन्होंने 42 गेंदों में 67 रन की नाबाद पारी खेली। 

हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में कार्लोस ब्रथेवेट के 43 रन की बदौलत 7 विकेट पर 139 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में धोनी ने बनाया कमाल का रिकॉर्ड

इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी भले ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उन्होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कर लिया जो अब तक और कोई नहीं बना पाया है। चेन्नई की जीत के साथ ही धोनी आठवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। 

धोनी सात बार चेन्नई के कप्तान के तौर पर और एक बार पुणे सुपरजाएंट के साथ खेलते हुए फाइनल में पहुंचे हैं। धोनी अब तक हुए 11 आईपीएल सीजन में से 8 बार फाइनल में पहुंचे हैं, जो दिखाता है कि धोनी का जादू आईपीएल में किस कदर चला है।  (पढ़ें: IPL 2018: हैदराबाद को हराकर सातवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई, मैच में बने ये 10 कमाल के रिकॉर्ड)

एमएस धोनी कब-कब पहुंचे IPL फाइनल में 

2008 - चेन्नई सुपरकिंग्स2010- चेन्नई सुपरकिंग्स 2011- चेन्नई सुपरकिंग्स  2012- चेन्नई सुपरकिंग्स  2013- चेन्नई सुपरकिंग्स  2015- चेन्नई सुपरकिंग्स  2017-राइजिंग पुणे सुपरजाएंट2018-चेन्नई सुपरकिंग्स 

दो साल के बैन के बाद इस सीजन में वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी ने कमाल की कप्तानी की। चेन्नई ने 14 में से 9 मैच जीतते हुए शानदार अंदाज में प्लेऑफ में जगह बनाई और अब हैदराबाद को हराते हुए सातवीं बार फाइनल में पहुंच गई। (पढ़ें: IPL 2018: सुरेश रैना ने आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, कोहली को छोड़ा पीछे)

टॅग्स :एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या