IPL 2018: सुरेश रैना ने आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, कोहली को छोड़ा पीछे

रैना हैदराबाद के खिलाफ ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए कोहली को पीछे छोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: May 22, 2018 11:46 PM2018-05-22T23:46:29+5:302018-05-22T23:46:29+5:30

IPL 2018: Suresh Raina become Most Runs getter in IPL History | IPL 2018: सुरेश रैना ने आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, कोहली को छोड़ा पीछे

IPL 2018: Suresh Raina become Most Runs getter in IPL History

googleNewsNext

आईपीएल 2018 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस की शानदार और शार्दुल ठाकुर की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना लिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई ने सनराइजर्स को 139 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 140 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट गंवाकर 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर में टीम ने शेन वॉटसन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सुरेश रैना ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 22 रन बनाकर चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौट गए। यहां से चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते गए। चेन्नई टीम के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे, लेकिन दूसरी छोड़ पर फाफ डु प्लेसिस जमे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।

सुरेश रैना हैदराबाद के खिलाफ ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली को पीछे छोड़ते रैना एक बार फिर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में रैना ने 13 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रनों की पारी खेली।

इस मैच में 18 रन बनाने के साथ ही रैना ने कोहली को पीछे छोड़ दिया। रैना ने अब तक खेले 175 आईपीएल मैचों में एक शतक और 35 अर्धशतकों के साथ 4953 रन बना चुके हैं। वहीं कोहली ने अब तक खेले 163 आईपीएल मैचों में 4 शतक और 34 अर्धशतकों की मदद से 4948 रन बनाए हैं। बता दें कि कोहली की टीम आईपीएल 2018 से बाहर हो गई है, वहीं रैना को अभी फाइनल मैच में खेलना है।

इस आईपीएल की शुरुआत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रैना के नाम था लेकिन बाद में कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं 173 आईपीएल मैचों में 4493 रन बनाए हैं। इस आईपीएल सीजन में कोहली ने 14 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 530 रन बनाए। वहीं रैना ने अब तक खेले 14 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 413 रन बनाए हैं।

Open in app