IPL 2018: हैदराबाद को हराकर सातवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई, मैच में बने ये 10 कमाल के रिकॉर्ड

Chennai beat Hyderabad: चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2018 10:17 AM2018-05-23T10:17:42+5:302018-05-23T10:20:21+5:30

IPL 2018: Chennai beat Hyderabad to reach final, 10 interesting stats | IPL 2018: हैदराबाद को हराकर सातवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई, मैच में बने ये 10 कमाल के रिकॉर्ड

चेन्नई ने हैदराबाद को 2 विकेट से दी मात

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के पहले क्वॉलिफायर में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाते हुए सातवीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली। 

चेन्नई की इस जीत के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस, जिन्होंने 42 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। आइए एक नजर डालें चेन्नई और हैदराबाद के मैच में बने 10 कमाल के रिकॉर्ड्स पर।

हैदराबाद vs चेन्नई मैच में बने ये 10 कमाल के रिकॉर्ड

1.चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सातवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची जो एक रिकॉर्ड है। कोई और टीम चार बार से ज्यादा फाइनल में नहीं पहुंची है।

2.चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराया। ये आईपीएल प्लेऑफ में किसी भी टीम की सबसे कम विकेट से जीत है। 

3. इस मैच में चार बल्लेबाज कॉट ऐंड बोल्ड हुए हैं, जो किसी भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा कॉट ऐंड बोल्ड का रिकॉर्ड है। इससे पहले तीन मैचों में तीन-तीन कॉट ऐंड बोल्ड हुए थे। (पढ़ें: IPL 2018, SRH Vs CSK: डु प्लेसिस ने अकेले दम पर पलटा मैच, हैदराबाद को हराकर चेन्नई फाइनल में)

4.ड्वेन ब्रावो ने अपने कॉट ऐंड बोल्ड की संख्या 10 तक पहुंचा दी, जो आईपीएल में हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कॉट ऐंड बोल्ड आउट का रिकॉर्ड है।

5.चेन्नई ने अपने 50 रन पूरे करने के लिए 10 ओवर खेले जो इस साल के आईपीएल में उनके सबसे धीमे 50 रन हैं। (पढ़ें: IPL: पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा इस बल्लेबाज का बल्ला, अकेले दम पर चेन्नई को फाइनल में पहुंचाया)

6.शिखर धवन मैच की पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए, ये आईपीएल इतिहास में पहली बार है जब प्लेऑफ मैच में कोई बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट हो गया।

7.इस मैच में हरभजन सिंह ने एक भी ओवर नहीं फेंका। ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ जब विपक्षी टीम ने पूरे 20 खेली और हरभजन ने कोई ओवर नहीं फेंका। इससे पहले 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैटिंग के दौरान चोटिल होने की वजह से उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। (पढ़ें: IPL 2018: सुरेश रैना ने आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, कोहली को छोड़ा पीछे)

8.धोनी ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर 14वां शिकार किया। आईपीएल किसी भी गेंदबाज/विकेटकीपर की जोड़ी के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शिकार। रिद्धिमान साहा ने भी संदीप शर्मा की गेंद पर 14 शिकार किए हैं।

9.राशिद खान ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए। ये आईपीएल प्लेऑफ में 4 ओवर की गेंदबाजी में सबसे कम रन खर्च करने का रिकॉर्ड है। 

10.धोनी आठवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचे। कोई और खिलाड़ी ये कारनाम नहीं कर पाया है।  

Open in app