IPL 2018: मनोज तिवारी ने केदार जाधव की स्टाइल में की बॉलिंग, ट्विटर पर ऐसे बना मजाक

मनोज सनराइजर्स की पारी के 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और अपनी 'अजीबोगरीब' स्टाइल से ट्विटर पर छा गए।

By विनीत कुमार | Updated: April 27, 2018 16:13 IST2018-04-27T16:07:09+5:302018-04-27T16:13:37+5:30

ipl 2018 manoj tiwary bowling action like kedar jadhav and twitter reaction | IPL 2018: मनोज तिवारी ने केदार जाधव की स्टाइल में की बॉलिंग, ट्विटर पर ऐसे बना मजाक

Manoj Tiwary

नई दिल्ली, 27 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल-11 के 25वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच के दौरान पंजाब के बॉलर मनोज तिवारी की गेंदबाजी स्टाइल ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। साथ ही फैंस ने खूब मजाक भी बनाया। पंजाब ने इस मैच में युवराज सिंह की जगह मनोज तिवारी को मौका दिया था।

इस सीजन में पहली बार खेल रहे मनोज सनराइजर्स की पारी के 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और अपनी 'अजीबोगरीब' स्टाइल से ट्विटर पर छा गए। वैसे, मनोज ने इस मैच में एक ही ओवर डाला और 10 रन दिए। इसके बाद कोदार जाधव और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा से मिलती जुलती उनकी बॉलिंग स्टाइल पर ट्विटर पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा, मनोज तिवारी इस तरह केदार जाधव को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 


वहीं, एक ने लिखा कि मनोज तिवारी लसिथ मलिंगा की तरह व्यवहार क्यों कर रहे हैं। 





बता दें कि इस सीजन में दमदार लय में नजर आई पंजाब की टीम के लिए युवराज को हटाने का प्रयोग काम नहीं आया। सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में पंजाब की टीम 133 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी। इस मैच में हार के बाद पंजाब की टीम अब प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। (और पढ़ें- IPL 2018: रहाणे ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ चुके गंभीर के बारे में कही ये बड़ी बात)

Open in app