IPL 2018, KXIP vs SRH: पंजाब ने हैदराबाद को 15 रनों से हराया, क्रिस गेल ने जड़ा सैकड़ा

पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 16वें मुकाबले में हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: April 20, 2018 12:03 AM

Open in App

मोहाली, 19 अप्रैल। क्रिस गेल (नाबाद 104) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 16वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया। पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और जबकि हैदराबाद को चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाए। 194 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की पांचवीं गेंद के पर शिखर धवन एल्बो में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर ग्राउंड के बाहर चले गए। इसके बाद दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहित शर्मा ने रिद्धिमान साहा को बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया।

हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के दम पर सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। विलियम्सन का यह पांचवां आईपीएल अर्धशतक है। 

इसके अलावा यूसुफ पठान ने 13 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 19 रन का योगदान दिया। शाकिब अल हसन ने 12 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। पंजाब की ओर से एंड्रयू टाई ने 23 रन पर दो विकेट और मोहित शर्मा ने 51 रन पर दो विकेट हासिल किया। पंजाब की ओर से सबसे महंगे साबित हुए कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 53 रन दिए।

इससे पहले क्रिस गेल की 63 गेंदों पर एक चौके और 11 छक्कों की मदद से 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। क्रिस गेल केएल राहुल (18) के साथ पहले विकेट के लिए 53, मयंक अग्रवाल (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30, करुण नायर (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 और एरॉन फिंच (नाबाद 14) के साथ चौथे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 193 तक पहुंचाया।

हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 55 रन देकर एक विकेट लिया और यह टी20 मैचों में उनका अब तक सबसे महंगा स्पेल है। राशिद के अलावा सिद्वार्थ कौल ने 33 रन पर एक विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 25 रन पर एक विकेट हासिल किया।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स XI पंजाबसनराइज़र्स हैदराबादरविचंद्रन अश्विनकेन विलियम्सनक्रिस गेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या