IPL 2018: राजस्थान के खिलाफ कुलदीप की घातक गेंदबाजी का क्या था राज, मैच के बाद किया खुलासा

कुलदीप ने इस मैच से पहले 12 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिये थे लेकिन कल उसने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट चटकाये।

By भाषा | Published: May 16, 2018 3:16 PM

Open in App

कोलकाता, 16 मई: कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि विरोधी डग आउट में शेन वॉर्न की मौजूदगी से उन्हें आईपीएल में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। 

कुलदीप ने इस मैच से पहले 12 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिये थे लेकिन कल उसने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट चटकाये। केकेआर ने यह अहम मुकाबला छह विकेट से जीता। कुलदीप ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर वॉर्न के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे जो अब रॉयल्स के मेंटर हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मैं हमेशा से उनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वह मेरे आदर्श हैं। उनके सामने खेलने पर मुझे अलग तरह की प्रेरणा मिलती है। मैं उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।' 

सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप ने कहा कि वॉर्न ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिये उन्हें टिप्स भी दिये। उन्होंने कहा, 'मैंने मैच के बाद उनसे बात की। मैंने इंग्लैंड दौरे के लिये तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के बाद मैं उनसे इस बारे में तफ्सील से बात करूंगा।' (और पढ़ें- IPL 2018: बटलर की आतिशी पारी, शिवम मावी के एक ओवर में ठोक डाले 28 रन, देखें वीडियो)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कुलदीप यादवकोलकाता नाईट राइडर्सराजस्थान रॉयल्सशेन वॉर्न

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या