IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर की जगह केन विलियम्सन को बनाया कप्तान

Kane Williamson: केन विलियम्सन को इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 29, 2018 14:25 IST

Open in App

नई दिल्ली, 29 मार्च: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को आईपीएल 2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है। इस बात की घोषणा सनराइजर्स ने  गुरुवार को की। केन विलियम्सन को कप्तान बनाए जाने का फैसला बॉल टैम्परिंग विवाद की वजह से डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के इस साल के आईपीएल से बाहर होने के बाद लिया गया है। 

कप्तान बनाए जाने पर केन विलियम्सन ने कहा है, 'मैंने इस सीजन के लिए कप्तान की भूमिका स्वीकार कर ली है।' ये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ एक उत्साहजनक अवसर है। मैं आगे की चुनौतियों की ओर देख रहा हूं।' 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बॉल टैम्पिरंग में शामिल होने की वजह से एक साल तक का बैन लगाया गया है। स्मिथ और वॉर्नर के इस साल के आईपीएल में भी भाग लेने पर बैन लगा दिया गया है। 

इसकी वजह से स्मिथ के हाथों से राजस्थान रॉयल्स और वॉर्नर के हाथों से सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी चली गई है। राजस्थान ने स्मिथ की जगह इस सीजन के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान नियुक्त किया है।

केन विलियम्सन ने 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और तब से अब तक 15 मैचों में 129.25 की स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए हैं, जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

केन विलियम्सन की नियुक्ति का मतलब है कि वह इस सीजन में आईपीएल की किसी टीम के एकमात्र विदेशी कप्तान होंगे। आईपीएल के ग्यारहवें सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी।

टॅग्स :आईपीएलआईपीएल 2018सनराइज़र्स हैदराबादकेन विलियम्सनडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या