आईपीएल के शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर ग्रुप ने अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। जीएमआर ग्रुप और जिंदल स्टील वर्क्स (जेएसडब्ल्यू ग्रुप) के बीच टीम की पचास प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर सहमति बनी है। हालांकि अभी इसके लिए बीसीसीआई की मंजूरी बाकी है।
इसी के साथ ही जिंदल स्टील वर्क्स का आईपीएल के मैदान में कदम रखने का सपना पूरा हो गया है। हालांकि इसके बारे में अभी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप फुटबाल क्लब बेंगलुरू एफसी का मालिक है, इसके अलावा वह शीर्ष ओलंपियन खिलाड़ियों की मदद करता है।
बता दें कि जीएमआर ग्रुप ने 10 साल पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को खरीदा था। बता दें कि कुछ समय पहले जेएसडब्ल्यू के मालिक सज्जन जिंदल और उनके बेटे पार्थ ने एक कार्यक्रम में आईपीएल टीम खरीदने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। आईपीएल को हम एक बड़े मौके की तरह देख रहे हैं। हमारा ध्यान आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी पर है जो इससे बाहर निकलना चाहते हैं। ऐसे में हमारा ध्यान उनपर है। आईपीएल हमारे लिए फायदे का सौदा साबित होगा। मुझे लगता है कि आईपीएल की सभी टीमें पैसा कमाएंगी।