JSW ने खरीदी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में हिस्सेदारी, जीएमआर ग्रुप के पास है मालिकाना हक

आईपीएल के शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर ग्रुप ने अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 10, 2018 13:52 IST

Open in App

आईपीएल के शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर ग्रुप ने अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। जीएमआर ग्रुप और जिंदल स्टील वर्क्स (जेएसडब्ल्यू ग्रुप) के बीच टीम की पचास प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर सहमति बनी है। हालांकि अभी इसके लिए बीसीसीआई की मंजूरी बाकी है।

इसी के साथ ही जिंदल स्टील वर्क्स का आईपीएल के मैदान में कदम रखने का सपना पूरा हो गया है। हालांकि इसके बारे में अभी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप फुटबाल क्लब बेंगलुरू एफसी का मालिक है, इसके अलावा वह शीर्ष ओलंपियन खिलाड़ियों की मदद करता है।

बता दें कि जीएमआर ग्रुप ने 10 साल पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को खरीदा था। बता दें कि कुछ समय पहले जेएसडब्ल्यू के मालिक सज्जन जिंदल और उनके बेटे पार्थ ने एक कार्यक्रम में आईपीएल टीम खरीदने की इच्छा जताई थी।

उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। आईपीएल को हम एक बड़े मौके की तरह देख रहे हैं। हमारा ध्यान आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी पर है जो इससे बाहर निकलना चाहते हैं। ऐसे में हमारा ध्यान उनपर है। आईपीएल हमारे लिए फायदे का सौदा साबित होगा। मुझे लगता है कि आईपीएल की सभी टीमें पैसा कमाएंगी।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :डेल्ही डेयरडेविल्सआईपीएलआईपीएल 2018

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या