नई दिल्ली, 28 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के पूरे सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ उनकी बेटी जीवा भी छाई रही। चेन्नई के लगभग हर मैच में धोनी की पत्नी साक्षी स्टेडियम में नजर आई लेकिन टीवी कैमरों और फैंस का ध्यान जीवा पर ही रहा। टूर्नामेंट के दबाव के बीच धोनी भी कई मौकों पर जीवा के साथ मस्ती करते नजर आए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल खत्म होने के बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को तीन विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता। इससे पहले केवल मुंबई इंडियंस की टीम ही तीन बार आईपीएल टूर्नामेंट जीत सकी थी। चेन्नई ने शेन वॉटसन के 57 गेंदों पर नाबाद 117 रनों की बदौलत सनराइजर्स की ओर से मिले 179 के लक्ष्य को आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद पूरे स्टेडियम में चेन्नई के खिलाड़ियों ने जम कर खुशी मनाई लेकिन हमेशा की तरह धोनी इससे थोड़ी दूरी बनाते हुए ज्यादातर मौकों पर अपनी बेटी के साथ दिखे। (और पढ़ें- मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम चेन्नई के लिए रहा लकी, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड)
ऐसा ही एक मौका तब आया जब फोटो सेशन चल रहा था। कप्तान धोनी खिलाड़ियों की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े थे और उनका ध्यान कैमरे की ओर था। हालांकि, जैसे ही धोनी ने पीछे से जीवा की आवाज सुनी, सबकुछ भूल वह दौड़कर अपनी बेटी के पास गए और उसे गोद में उठा लिया। देखिए, ये वीडियो...
फोटो सेशन के दौरान धोनी की गोद में ऐसे मस्ती करती दिखी जीवा
बता दें कि पूरे आईपीएल में सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया और हरभजन सिंह की बेटी हिनाया हीर भी कई बार सुर्खियों में आईं और सीएसके के फैंस ने भी इन पलों को खूब एन्जॉय किया। (और पढ़ें- IPL 2018: आईपीएल 11 में किसे मिला कौन सा अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट...)