नई दिल्ली, 2 मई: आईपीएल के मौजूदा सीजन में 8 मैचों में से 6 में हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है और आज उसे फिरोजशाह कोटला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है। दिल्ली को अगर प्लेऑफ में बने रहना है तो उसके लिए हर मैच जीतना अब जरूरी है। एक भी हार उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका दे सकती है।
गौतम गंभीर के बाद अब दिल्ली की कमान संभाल रहे श्रेयष अय्यर क्या कोई कमाल कर सकेंगे? ये देखने वाली बात होगी। बहरहाल, आइए हम आपको बताते हैं कि दिल्ली के ये पांच खिलाड़ी अगर चल गए तो आज के मैच में राजस्थान का खेल बिगड़ सकता है।
1. श्रेयष अय्यर: दिल्ली के कप्तान श्रेयष अय्यर 8 मैचों में 257 रन बना चुके हैं। इसमें तीन फिफ्टी हैं। अय्यर का बल्ला चला तो वे राजस्थान के लिए बड़ी मुश्किल बन सकते हैं। अय्यर ने अभी तक आईपीएल में 17 चौके और 16 छक्के जमाए हैं।
2. पृथ्वी शॉ: अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहे पृथ्वी ने केवल तीन आईपीएल मैच खेले हैं। इसके बावजूद उनका प्रदर्शन अच्छा कहा जाएगा। इन मैचों में पृथ्वी ने 93 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। पृथ्वी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो वह बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। ऐसे में दिल्ली के लिए जरूरी होगा कि वे उन्हें एक और मौका दें। (और पढ़ें- IPL के लिए भारत में मौजूद लसिथ मलिंगा का इंटरनेशनल करियर खतरे में! श्रीलंका क्रिकेट ने सुनाया ये फरमान)
3. रिषभ पंत: ये खिलाड़ी इस सीजन में जोरदार फॉर्म में है। राजस्थान के सामने इस मैच में वह बड़ी चुनौती साबिक हो सकते हैं। दिल्ली की तरफ से इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन पंत ने लगाए हैं। वह आईपीएल-11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कुल 8 मैच में पंत 306 रन बना चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 85 है। वह अबतक 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।
4. आवेश खान: मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाद आवेश इस आईपीएल सीजन में तीन मैचों में चार विकेट ले चुके हैं। वह काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं ऐसे में वह राजस्थान के बैट्समैन को परेशानी में डाल सकते हैं। आवेश ने 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और फिर 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
5. ट्रेंट बोल्ट: 8 मैचों में 11 विकेट ले कर शानदार लय में नजर आ रहे बोल्ट दिल्ली के लिए बॉलर्स में सबसे बड़ी उम्मीद हैं। आईपीएल-2018 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वालों की लिस्ट में वह पांचवें पायदान पर हैं। ऐेसे में अगर बोल्ट ने अपनी पूरी स्पीड से हमला किया तो राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए विकेट पर जमना मुश्किल होगा। (और पढ़ें- DD Vs RR: दिल्ली के सामने अब 'करो या मरो' वाले हालात, राजस्थान को भी दिखाना होगा दम)