IPL 2018: श्रेयष अय्यर ने IPL में खेली 'सबसे बड़ी' पारी, KKR के खिलाफ मैच में बनाया ये रिकॉर्ड

श्रेषस अय्यर के अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 62 और कोलिन मुनरो ने 33 रनों अहम पारी खेली।

By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2018 12:19 IST

Open in App

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ते ही एक समय मुश्किल में नजर आ रही दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को 55 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में गंभीर नहीं खेले और श्रेयष अय्यर की कप्तानी पर भी सभी की निगाहें लगी थी। श्रेयष ने हालांकि अपने खेल और कप्तानी से हुनर से दिल्ली को सीजन की दूसरी जीत दिला दी। साथ ही श्रेयष आईपीएल में बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

श्रेयष की बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी

श्रेषय ने कोलाकाता के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली। इसके साथ बतौर कप्तान पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वह बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड एरॉन फिंच के नाम था जिन्होंने 2013 में मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पुणे वॉरियर्स के लिए बतौर कप्तान 64 रनों की पारी खेली थी। दिलचस्प ये भी है कि अय्यर की पारी से पहले दिल्ली के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाए थे। उनके बल्ले से तब केवल 19 रन निकले थे। (और पढ़ें- IPL 2018: गंभीर को KKR के खिलाफ मैच में खेलने से किसने रोका, श्रेयष अय्यर ने खोला राज)

श्रेयष के छक्कों ने किया कमाल

श्रेषस अय्यर ने 40 गेंदों की नाबाद पारी में 10 छक्के जमाए। आपीएल में किसी भी कप्तान द्वारा एक पारी लगाए गए ये सबसे अधिक छक्के हैं। इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट ने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 106 रनों की पारी में 9 छक्के जमाए थे। 

यही नहीं, आपीएल इतिहास में दिल्ली की ओर से किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी श्रेयष अय्यर के नाम हो गया है। उनसे पहले केविन पीटरसन और रिषभ पंत ने 9-9 छक्के जमाए थे। श्रेयष अय्यर ने अपने 10 छक्कों में 8 छक्के अपनी पारी के आखिरी 15 गेंदों के अंदर लगाए।

श्रेषस अय्यर के अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 62 और कोलिन मुनरो ने 33 रनों अहम पारी खेली। शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने चार विकेट खोकर 219 रन बनाए और फिर केकेआर को 164 पर समेट दिया। रनों से लिहाज से दिल्ली की यह तीसरे सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले दिल्ली ने पुणे को 2017 में 97 और राजस्थान रॉयल्स को 2010 में 67 रनों से हराया था। (और पढ़ें- DD vs KKR: श्रेयस अय्यर-पृथ्वी शॉ ने खेली शानदार पारी, दिल्ली ने कोलकाता को 55 रन से हराया)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)श्रेयस अय्यरडेल्ही डेयरडेविल्सकोलकाता नाईट राइडर्सपृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या