CSK vs RCB: कोहली पर भारी पड़ी धोनी की टीम, कम स्कोर वाले मुकाबले में दर्ज की 6 विकेट से जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 35वें मैच में बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: May 5, 2018 20:07 IST

Open in App

नई दिल्ली, 5 मई। चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ धोनी की टीम 7 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले बैंगलोर को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 127 रनों पर रोक दिया। इसके बाद 128 रनों के लक्ष्य को 18 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी धीमी रही और इसके बाद तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने शेन वॉटसन को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। शेन वॉटसन 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सुरेश रैना (25) ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर पारी को संभाला और 44 रनों की साझेदारी की।

9वें ओवर की चौथी गेंद पर उमेश यादव ने सुरेश रैना को आउट किया। इसके बाद अंबाती रायुडू भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 78 के कुल स्कोर पर 32 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। वहीं ध्रुव शोरे सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए

चार विकेट गिरने के बाद कप्तान धोनी ने ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। धोनी ने 23 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रनों और ब्रावो ने 17 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 14 रनों नाबाद पारी खेली।

इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने फैसले को सही साबित किया। रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जबकि हरभजन सिंह ने 22 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।

बैंगलोर टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। उसके लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके अलावा टिम साउदी ने 36 रन बनाकर मेहमान टीम को 100 के पार जाने में मदद की। पार्थिव और टिम साउदी के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं छू पाया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ब्रैंडन मैक्कुलम ने 5, कप्तान विराट कोहली ने 8, एबी डिविलियर्स ने 1, मंदीप सिंह ने 7, कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 8, मुरुगन अश्विन ने 1, उमेश यादव ने 1 और मोहम्मद सिराज ने 3 रनों का योगदान दिया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या