IPL 2018: धोनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर बने

चेन्नई के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 19.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल किया।

By विनीत कुमार | Published: May 21, 2018 7:14 AM

Open in App

नई दिल्ली, 21 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धोनी ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, सुरेश रैना ने भी नाबाद 61 रनों की अहम पारी खेली। चेन्नई के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 19.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल किया। चेन्नई की जीत के साथ पंजाब के प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने की उम्मीद भी टूट गई।

इस मैच में चेन्नई के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी ने 10 रन देकर चार विकेट चटके जिसके कारण सीएसके की जीत का आधार तैयार हो सका। वैसे, इस मैच में एक और बड़ी बात हुई। चेन्नई के कप्तान धोनी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। (और पढ़ें- IPL 2018, CSK Vs KXIP: एंगिडी और रैना ने दिलाई चेन्नई सुपर किंग्स को जीत, पंजाब बाहर)

धोनी ने तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड

धोनी ने पंजाब के खिलाफ मैच में तीन कैच लिए। धोनी ने पहले क्रिस गेल, फिर मनोज तिवारी और उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का कैच लिया। इसके साथ ही टी20 में धोनी के बतौर विकेटकीपर कुल कैचों की संख्या 144 जा पहुंची है। धोनी ने श्रीलंकाई दिग्गज और अब रिटायर हो चुके कुमार संगकारा (142) का रिकॉर्ड तोड़ा है। संगकारा के बाद इस लिस्ट में भारत के ही दिनेश कार्तिक हैं

टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर

महेंद्र सिंह धोनी- 144कुमार संगकारा- 142 दिनेश कार्तिक- 139कमरान अकमल- 123दिनेश रामदीन-111नमन ओझा- 106

दिलचस्प बात ये रही पंजाब के खिलाफ तीन कैच के साथ ही धोनी टी20 क्रिकेट में स्टंप और कैच मिलाकर सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को पविलियन भेजने वाले विकेटकीपर भी बन गए हैं। धोनी ने इस मामले में पाकिस्तान के कमरान अकमल को पीछे छोड़ा। (और पढ़ें- IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब बाहर, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंची)

टी20 के सबसे सफल विकेटकीपर

महेंद्र सिंह धोनी- 216कमरान अकमल- 215कुमार संगकारा- 202दिनेश कार्तिक- 192दिनेश रामदीन- 155नमन ओझा- 130फिल मस्टर्ड- 130

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सदिनेश कार्तिककिंग्स XI पंजाबरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या